By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 15 May 2023 19:18:50 (IST)
Madhuri Dixit Birthday: धकधक गर्ल माधुरी अपने पोस्ट से आज भी धड़का देती हैं जवां दिलों की धड़कनें। 1984 में फिल्म अबोध से डेब्यू करने के बाद से फैन्स के दिलों में कर रही राज। 55 की उम्र में भी दिखना है स्टाइलिश तो माधुरी दीक्षित से लें फैशन टिप्स। एथनिक वियर से लेकर इंडो वेस्टर्न तक हर लुक में स्ले करती हैं माधुरी। माधुरी को साडियों का है बेहद शौक, हर तरह की साडियों को करती हैं ट्राई। फैन्स के लिए एक परफेक्ट स्टाइल आइकन हैं माधुरी, सोशल मीडिया पर बेस्ट लुक्स करती हैं पोस्ट। फैशन कन्टेंट के अलावा माधुरी के डांस और मस्ती भरे वीडियो भी होते हैं वायरल। 1999 में डॉ. श्रीराम माधव नेने से रचाई शादी, 2 बेटों के साथ मुंबई में सेटल हैं माधुरी।