By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 20 Sep 2023 20:05:09 (IST)
लॉरेन ब्राइट, परवीन बॉबी और फिर सोनी राजदान, काफी इंट्रेस्टिंग रही Mahesh Bhatt की लव लाइफ! महेश भट्ट की लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में घिरी रही है। जब महेश भट्ट अपनी करियर के स्ट्रगलिंग फेज में थे तो उनकी लॉरेन ब्राइट से हुई और दोनों में प्यार हो गया। 20 साल की उम्र में शादी करने के बाद लॉरेन ब्राइट का नाम बदलकर किरण भट्ट कर दिया गया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। महेश, किरण भट्ट को तलाक दिए बिना परवीन बाबी के साथ लिव इन में रहने लगे। इसके कुछ समय बाद महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राजदान से हुई। जिसके बाद महेश ने अपना धर्म बदलकर सोनी राजदान से शादी कर ली। इस शादी से उनकी दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं।