By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 24 Jan 2023 21:59:51 (IST)
Pakistan power crisis: कंगाल होने की कगार पर खड़े Pakistan पर एक और आफत आ गयी है। पाकिस्तान में सोमवार को नेशनल ग्रिड फेल हो जाने से ब्लैक आउट हो गया। ग्रिड फेल होने से इस्लामाबाद, कराची, लाहौर जैसे बड़े शहरों में पाॅवर कट होने से लोग पानी तक को तरस गए हैं। बता दें कि मंडे सुबह करीब साढ़े सात बजे नेशनल ग्रिड की फ्रीक्वेंसी का सिस्टम डाउन हो गया। बिजली संकट के कारण इसी महीने सरकार को शॉपिंग मॉल और बाजार रात साढ़े आठ बजे के बाद बंद करने का आदेश जारी करना पड़ा था। अब ऐसा क्यों हो रहा है इसे जान लेते हैं। इसकी वजह देश की इकनाॅमी क्राइसेज है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ साल में सबसे कम बचा है। जिससे आयल इम्पोर्ट नहीं हो रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।