डांस रियलिटी शो की दुनिया में अब एक नया अवतार सामने आ रहा है, जिसमें डांस के साथ कॉमेडी का भी मजा मिलेगा। जी हां 29 फरवरी से सेट चैनल पर India's Best Dancer रियलिटी शो का प्रसारण शुरु हो रहा है। इस शो के जज है एक्ट्रेस Malaika Arora, कोरियोग्राफर Geeta Kapoor और Terence Lewis। भारी भरकम कॉमेडी परफॉर्मेंस देने वाली Bharti Singh इस शो को होस्ट कर रही हैं। उनका साथ देंगे उनके पति Haarsh Limbachiyaa। इस ग्रांड शो के लॉन्च इवेंट में मलाइका, टेरेंस और गीता कपूर की रॉकिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली। आप खुद देखें ये हॉट डांस, भारती की कॉमेडी और डांस जजेस के शानदार टिप्स, इस वीडियो में।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK