By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 24 Jul 2023 18:21:10 (IST)
Viral video: भारी बारिश व बाढ़ से इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में हाहाकार मचा है। इसकी वजह से तमाम लोग जाने अंजाने में हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। इसके तमाम पिक्चर्स व वीडियो भी सामने आए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर कुछ पलों के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे। वीडियो में एक मां सुरक्षित स्थान की तलाश में अपने बच्चे को स्ट्रोलर में बैठाकर बहते हुए पानी को पार करती नजर आ रही है। हालांकि इस दाैरान पानी का बहाव इतना तेज था कि स्ट्रोलर पानी में बहने लग जाता है। महिला बच्चे को बचाने की कोशिश करती है लेकिन असहाय होने लगती है तभी एक सड़क पर खड़े एक शख्स ने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया। वीडियो में यूजर्स ने इस शख्स की जमकर तारीफ की।