Anita Dongre Birthday: अनीता डोंगरे के ये फेमस डिजाइनर ड्रेस जिनके फैन हैं बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार! सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा की तरह ही अनीता डोंगरे फैशन इंडस्ट्री का आज एक जाना पहचाना नाम हैं। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम लोग भी इनके डिजाइन किए कपड़े खूब पंसद करते हैं। जैसे कि कृति सेनन की लाइट वेट विगेन फाइबर से बनी प्रिटेड साड़ी जो देखने में सिंपल एंड काफी क्लासी लुक दे रही है। वहीं कियारा का फ्लेमिंगो लहंगा सेट जिसमें कलरफुल प्रिंटेड प्लांटस डिजाइन का टच है और देखने में सिंपल और शोवर लग रहा हैं। अनीता डोंगरे के डिजाइन किये इस ट्रेडिंग बोल्ड रेड घरारे सेट में कैटरीना कैफ कमाल लग रही हैं। सोहा अली खान के इस मजेंटा पिंक लहंगे पर तो किसी का भी दिल आ जायेगा। छोटे से लेकर बड़े फंक्शन में जाने के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन है। दिया मिर्जा की ये पर्पल साउथ सिल्क साड़ी का डिजाइन काफी यूनीक है। ये साड़ी मैरिड और अनमैरिड गर्ल्स दोनों के लिए परफेक्ट हैं। आज कल पर्पल कलर के आउटफिट काफी ट्रेंडिंग भी है।