By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 17 Oct 2023 22:26:18 (IST)
Meerut के जिस स्टेडियम ने देश को दिए नामी ओलंपियन खिलाड़ी, कौन सुनेगा उसकी मांगें। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं को अभाव, जिससे खिलाड़ी होते परेशान। प्रियंका गोस्वामी, पारुल चौधरी, अन्नू रानी जैसे प्लेयर्स यहीं प्रैक्टिस करके दुनिया में चमके। यहां के खिलाड़ी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की सालों से कर रहे हैं मांग। एशियाड में गोल्ड लाने वाली पारूल चौधरी के कोच ने भी बताई सिंथेटिक ट्रैक की जरूरत।