By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Thu, 19 May 2022 17:40:37 (IST)
भीषण गर्मी में Lucknow के सबसे बड़े अस्पताल KGMU का बुरा हाल, मरीज हुए बेहाल। राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल की न्यू ओपीडी में एसी खराब, पंखें भी बंद। हजारों परेशान मरीज और उनके तीमारदार हाथ से झल रहे पंखा। केजीएमयू में बनाए गए टीनशेड वाले शेल्टर होम गर्मी में उबल रहे, तीमारदार लू में टहल रहे।