By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 12 Jul 2023 21:53:58 (IST)
खतरनाक स्टंट में हॉलीवुड के अक्षय कुमार लुक्स में शाहरुख, सलमान को भी मात देने वाले टॉम क्रूज की तो बात ही अलग है भाई.. उनकी मूवी मिशन इंपॉसिबल सीरीज की सातवीं फिल्म डेड रिकनिंग पार्ट वन 12 जुलाई को रिलीज हुई है।... इस मूवी में नए मिशन और नए स्टंट्स की भरमार है। मूवी में एक रियल ट्रेन स्टंट है जिसमें ब्लास्ट करने के लिए ही नई ट्रेन बनाई गई थी, वही उनका बाइक स्टंट तो भाईसाहब होश उड़ा देने वाला है। तभी तो उनके फैंस उनको रील वाला नही Real वाला हीरो मानते हैं। हॉलीवुड वाले इतने जबरदस्त एक्शन लाते कहां से हैं भाई...