Monkey ने निभाई दोस्ती, हिरणों को पत्तियां खिलाने के लिए झुका दी पेड़ की डाल, इमोशनल वीडियो हुआ Viral! इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कभी लड़ाई झगड़े के तो कभी उनकी अनोखी दोस्ती के होते हैं। जानवरों में दोस्ती सुनकर हो सकता आप कुछ पलों के लिए हैरान हो जाएं लेकिन सच है वो भी एक बेहतर दोस्ती निभाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर व हिरणों की दोस्ती का एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ हिरण एक पेड़ के नीचे घास चर रहे होते हैं। इस दौरान एक बंदर उनके लिए पेड़ की डाल को नीचे झुका देता है, ताकि हिरण पत्तियां भी खा सकें। खास बात तो यह है बंदर तब तक बैठा रहता है, जब तक हिरणों का पेट न भर जाए। जानवरों की दोस्ती का ये वीडियो काफी इमोशनल है। इसे देखने के बाद यूजर्स खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं।