By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Sat, 02 Sep 2023 22:17:06 (IST) Monkey ने निभाई दोस्ती, हिरणों को पत्तियां खिलाने के लिए झुका दी पेड़ की डाल, इमोशनल वीडियो हुआ Viral! इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कभी लड़ाई झगड़े के तो कभी उनकी अनोखी दोस्ती के होते हैं। जानवरों में दोस्ती सुनकर हो सकता आप कुछ पलों के लिए हैरान हो जाएं लेकिन सच है वो भी एक बेहतर दोस्ती निभाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर व हिरणों की दोस्ती का एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ हिरण एक पेड़ के नीचे घास चर रहे होते हैं। इस दौरान एक बंदर उनके लिए पेड़ की डाल को नीचे झुका देता है, ताकि हिरण पत्तियां भी खा सकें। खास बात तो यह है बंदर तब तक बैठा रहता है, जब तक हिरणों का पेट न भर जाए। जानवरों की दोस्ती का ये वीडियो काफी इमोशनल है। इसे देखने के बाद यूजर्स खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
News Videos सलमान खान के साथ अपने 18वें सीजन में नए ट्विस्ट लेकर लौटा बिग बॉस Salman Khan के शो Bigg Boss 18 में होगी Nia Sharma की एंट्री फाइनल हुई पहली कंटेस्टेंट... हॉस्पिटल से वायरल हुईं बेबी संग दीपिका-रणवीर की फोटो, क्या है सच? मसाबा को मिल रही हैं ऐसी सलाहें, कोई कहता रसगुल्ला खाओ तो कोई… Nikhil Patel ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस Dalljiet Kaur ने सुनाई खरी-खोटी Lucknow के दिव्यांग पति-पत्नी 70 बच्चों को पढ़ाते हैं फ्री में, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
लेटेस्ट वीडियो सलमान खान के साथ अपने 18वें सीजन में नए ट्विस्ट लेकर लौटा बिग बॉस Salman Khan के शो Bigg Boss 18 में होगी Nia Sharma की एंट्री फाइनल हुई पहली कंटेस्टेंट... हॉस्पिटल से वायरल हुईं बेबी संग दीपिका-रणवीर की फोटो, क्या है सच? मसाबा को मिल रही हैं ऐसी सलाहें, कोई कहता रसगुल्ला खाओ तो कोई… Nikhil Patel ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस Dalljiet Kaur ने सुनाई खरी-खोटी