By: Inextlive Desk | Publish Date: Sat, 03 Aug 2024 18:47:04 (IST) झारखंड की राजधानी रांची में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं और गली, मोहल्लों से लेकर रेलवे स्टेशन तक कई फुट पानी में डूबे हुए हैं। इस हालात में राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की कई टीमों को उतारा गया है और तमाम इलाकों में यह टीमें लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं। रांची में पिछले करीब 36 घंटे से बारिश लगातार जारी है। पूरे झारखंड में अब तक 300 मिली मीटर तक बारिश हो चुकी है। कल रांची में बारिश के कारण दीवार गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पूरी तरीके से नदी बन चुका है, यहां रेलवे ट्रैक एक बड़ी नहर में तब्दील हो चुका है। रांची शहर और आसपास के सभी डैम भर चुके हैं। सिटी के बाहर मौजूद सभी वॉटरफॉल रौद्र रूप दिखा रहे हैं। कल से आज तक शहर में करीब 14 जगह पेड़ गिरे थे, जिन्हें आज हटाने का काम चल रहा है। आधे शहर में बिजली नहीं है। नदी बन चुकी सड़कों पर आने-जाने में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर कई इलाके पूरी तरह से बाढ़ग्रस्त हो चुके हैं, यहां एनडीआरएफ नाव के सहारे लोगों को की मदद में जुटी है।
News Videos Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान डिलीवरी के तुरंत बाद वायरल हुईं दीपिका और बेबी की क्यूट फोटो
लेटेस्ट वीडियो Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान