Viral Funny Video: बच्चे को भूलकर अकेले-अकेले खा रही थी मां, बेबी के अनोखे रिएक्शन देख हंसी नहीं रुकेगी! इंटरनेट पर आये दिन बच्चों से जुड़ी वीडियो वायरल होती रहती हैं, फिर चाहें वो फनी वीडियो हो या क्यूट। बच्चों की इस तरह की वीडियो काफी पसंद भी जाती हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक बच्चे का फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे कई बार देखने के बाद भी लोगों का मन नहीं भर रहा। दरअसल वीडियो में एक मां बच्चे को गोद में लेकर खाना खा रही है, जबकि पिता उन दोनों की वीडियो बना रहे थे। मां को खाना खाते देख बच्चा अजीबो गरीब एक्सप्रेशन के साथ उन्हें एक टुकटुकी लगाए देख रहा होता है। बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसको भी खाना है, लेकिन मां उसे खिला नहीं रही। बच्चा कभी पिता को देखता तो कभी मां को देखता। इस वायरल वीडियो में लोगों द्वारा बच्चे के क्यूट एक्सप्रेशन्स काफी पसंद किए जा रहे हैं।