By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 28 Jul 2023 20:59:54 (IST)
Muharram 2023 in Lucknow : महिलाएं और बच्चे नंगे पैर जुलूस में हुए शामिल, मातम से गूंजता रहा शहर। दरिया वाली मस्ज़िद से गमजदा माहौल में निकला आलम फतेह फ़ुरात। नम आंखों से अपने इमाम को पुरसा देने पहुंचे अज़ादार। या सकीना या अब्बास की आवाज़ से गूंजता रहा पुराना शहर।