Mumbai Local में सीट को लेकर भिड़े पैसेंजर, 'हीमैन' की तरह उन्हें रोकने वाले की हो रही जमकर तारीफ! दिल्ली मेट्रो के वीडियो तो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिर चाहे वो रील बनाने को लेकर हो या फिर पैसेंजर्स के आपस में भिड़ने के लेकिन इस बीच अचानक मुंबई की लोकल ट्रेन सुर्खियों में आ गयी। हाल ही में इस ट्रेन में पैसेंजर की मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खचाखच भरी मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए दो पैसेंजर आपस में बेहद गंदे तरीके से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। दोनों हाथापाई करते हुए एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं और चांटे मार रहे हैं। इस बीच एक और पैसेंजर हीमैन' की तरह दोनों के बीच में आकर उन्हें अलग करता है और उनकी लड़ाई रोक देता है। बाद में बाकी पैसेंजर भी लड़ाई रोकने के लिए उस पैसेंजर की मदद करते हैं। इस दाैरान लड़ाई रोकने वाले शख्स के अंदाज की काफी तारीफ हो रही है।