By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 07 Nov 2023 08:00:00 (IST)
बीमारी न तो अमीरी देखती हैं और न ही गरीबी। वहीं जब बात कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की हो तो किसी का भी डर जाना लाजमी है। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने इस भयंकर बीमारी को झेला है, और सिर्फ झेला ही नहीं, वो इस बीमारी से लड़े और अपनी जिंदगी की इस जंग में लड़कर जीते भी। तो इस वीडियो में जानें कुछ ऐसे सेलेब्स की कहानी, जिन्हें कभी कैंसर हुआ था पर आज वो उसे हराकर एकदम फिट एंड फाइन हो चुके हैं।