शहर चुनें close

मेरठ की बैंडमिंटन प्लेयर आरुषि शर्मा देश के लिए बनीं मिसाल, जीता National Child Award 2020

By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Sun, 26 Jan 2020 08:00:05 (IST)
मेरठ की रहने वाली 14 साल की मूक बधिर आरुषि शर्मा आज लाखों बच्चों के लिए मिसाल बन चुकी है. मेरठ का नाम रोशन करने वाली आरुषि दीवान पब्लिक स्कूल में क्लास-9 की स्टूडेंट हैं. आरूषि को National Child Award 2020 यानि राष्ट्रपति बाल पुरुस्कार से नवाजा गया है. बैंडमिंटन प्लेयर आरूषि न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अपनी प्रतिभा लोहा मनवा चुकी है. आरूषि कहती हैं कि उसकी मंजिल तो डीफ ओलंपिक है. मेरठ के मास्टर कॉलोनी निवासी आरुषि के पिता बालकिशन कहते हैं कि उनकी बेटी बचपन से ही मूक बधिर पैदा हुई थी. करीब डेढ साल बाद उन्हें बेटी की कमी के बारे में पता चला. वह कहते हैं कि इस दौरान कई बड़े डॉक्टर्स के बातचीत हुई, कई जगह जांच करवाई लेकिन हर जगह निराशा मिली. लेकिन इस पर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. कुछ वक्त बाद एम्स लेकर गए. वहां इलाज करवाकर आरूषि के कान में हियरिंग ऐड लगवाई हालांकि इसमें जितना रिस्क था वहीं आरुषि के सुनने की क्षमता डिवाइस के साथ भी 10 प्रतिशत ही रही. बालकिशन कहते हैं कि हमने बेटी की कमी को ताकत बनाया. बेटी के लिए बैडमिंटन का चयन किया. स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाई और आज जिस तरह से बेटी नाम रोशन कर रही है उसे देखते हुए उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. इस खास इंटरव्यू में आरुषि और उसके पेरेंट्स से सुनिए उनके संघर्ष की कहानी.
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK