शहर चुनें close

National Sports Day: गोरखपुर में साइकिल के पंचर जोड़ रहा राष्‍ट्रीय स्‍तर का खिलाड़ी

By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Sat, 29 Aug 2020 18:13:07 (IST)

छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाडी होता है, हार को भी सामने देखकर जो लड जाए वो खिलाडी होता है.... ये लाइनें Gorakhpur के 17 साल के National Handball Player Kartik Yadav पर सटीक बैठती हैं. खेलने की उम्र में पिता का साया उठ गया. चार बहनें और मां की भी जिम्मेदार कार्तिक के कंधो पर आ गई. लेकिन कार्तिक के कंधे इतने कमजोर नहीं थे, वे बिना घबराए घर की जिम्मेदारियों के साथ ही हैंडबॉल में भी अपना जोर आजमाते रहे. कार्तिक अच्छे गेम की बदौलत यूपी सबजूनियर टीम से 3 बार नेशनल खेल चुके हैं, लेकिन घर की आर्थिक परेशानियों की वजह से छोटी सी उम्र से साइकिल, मोटरसाइकिल का पंचर बनाते हैं. काम से टाइम निकालकर ही डेली कार्तिक रीजनल स्टेडियम में अपने सपने को पूरा करने के लिए हैंडबॉल की प्रैक्टिस भी करते हैं। कार्तिक तीन बार यूपी टीम से नेशनल खेल कर दिखा चुके हैं अपनी प्रतिभा। पूरा दिन दुकान पर काम करने के साथ ही रोज प्रैक्टिस करने जाते हैं कार्तिक। 

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK