Viral Video: कुदरत कोई उधार बाकी नहीं रखती, पहाड़ों की बाढ़ में सारा प्लास्टिक कचरा नदी ने किया वापस। हाल में सोशल मीडिया पर हिमाचल में भारी बारिश से आई तबाही की वीडियो वायरल हो रही थी। बारिश के बाद पानी के तेज बहाव के कारण कई पुल ढह गए और कई सड़कें बह गई हैं और तो और कई मकान और दुकानें भी बह गईं। हिमाचल में भारी बारिश के बाद नदियों में आया उफान काफी भयानक रहा और न जाने कितने लोगों की जानें भी चली गईं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे तबाही के बाद का मंज़र दिखाई देता है कि नदी ने कचरा पुल पर छोड़ दिया है। कचरे में चप्पलें, प्लास्टिक की खाली बोतलें, पन्नी, खाने-पीने के सामान के खाली पैकेट, कपड़े, लकड़ी के टुकड़े और भी बहुत कुछ देखने को मिल रही। ये सब देखकर ऐसा लगता है मानो नदी ने हम इंसानों का फैलाया कचरा हमें वापस कर दिया है।