By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Mon, 08 Aug 2016 20:49:01 (IST) 'फ्रीकी अली' मूवी कहानी है एक गरीब आदमी की जो बनता है गोल्फ का स्पोर्ट्स स्टार। मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गरीब आदमी का रोल प्ले कर रहे हैं, जो सड़क किनारे खडे होकर चडढ़ी बेचता है। यहां पर नवाजुद्दीन का स्टाइल देखकर लोग हंसे बिना रह न पाएंगे। नवाजुद्दीन अपने मोहल्ले का क्रिकेट स्टार भी है जो चौके छक्के भी लगता है तो निशाना साधकर। उसकी यही खूबी देख लेता एक बड़ा बिजनेसमैन, फिर कहानी घूमती है और नवाज निकल पड़ते हैं अमीरों के गेम में झंडे गाड़ने। फिल्म में नवाजुद्दीन का मल्टी टैलेंटेड किरदार सभी दर्शकों को चौंकाने के साथ साथ हर पल उन्हें गुदगुदाता भी रहेगा। फ्रीकी अली में नवाजुद्दीन के साथ मोहब्बत करेंगी रईस एमी जैक्सन। एमी और नवाजुद्दीन का लव गेम्स भी दर्शकों को खूब भाएगा। सलमान खान प्रोडक्शन की फ्रीकी अली 9 सितम्बर को रिलीज होगी। देखिए फ्रीकी अली का कॉमेडी ट्रेलर।
लेटेस्ट वीडियो थिएटर्स रिलीज के 2 महीने बाद ओटीटी पर VVKWWV होगी स्ट्रीम प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए चलेंगी 900 नई ट्रेनें, मोबाइल वॉलिंटियर्स घूम-घूमकर बांटेंगे टिकट लखनऊ में घमासान, अखिलेश का विरोध, JPNIC पर सियासी ड्रामा एलन मस्क ने उतारा Humanoid Robot ऑप्टीमस, जो मिनटों में कर देगा घर के सारे काम, क्या है इसकी कीमत 60 साल के अंकल-आंटी ने डांडिया मूव्स से डांस फ्लोर पर लगाई आग, वीडियो हुआ वायरल