न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र की दादी ने पोते की ऐसे नजर उतारी, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ, New Zealand के Cricketer RachinRavindra की दादी ने पोते की ऐसे नजर उतारी, वीडियो देख लोग यूं कर रहे तारीफ! न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र आजकल वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडिया आए हुए हैं। इस दौरान वो अपने ग्रैंड पेरेंट्स से मिलने उनके घर भी गए। यहां उनका स्वागत भारतीय पारम्परिक अंदाज में किया गया। यहां तक कि उनकी दादी ने बिल्कुल देशी अंदाज में रचिन की नजर भी उतारी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भारतीय परम्पराओं और संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रचिन के पिता 90 के दौर में न्यूजीलैंड चले गए थे और उन्हें क्रिकेट से बहुत लगाव था। तभी तो उनके फादर ने फेमस इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिक्स करके बेटे का नाम रचिन रख दिया। हाल ही में बेंगलुरु में हो रहे वर्ल्ड कप मैच को देखने उनके ग्रैंड पेरेंट्स भी पहुंचे थे।