By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 04 Oct 2023 19:53:21 (IST)
हम इंडियंस के लिए दुल्हन मतलब लाल जोडे में हैवी ज्वेलरी के साथ सजी धजी लड़की। पर मेरा देश बदल रहा है अब हमारी मॉडर्न ब्राइड्स रेड कलर को थोड़ा साइड में रखते हुए अपने वेडिंग आउटफिट और वेडिंग थीम के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। बात करें हमारी बाॅलीवुड एक्ट्रेस की तो इन ब्राइड्स ने पिंक, पेस्टल, ऑफ व्हाइट को आज की जनरेशन के लिए एक ट्रेंड बना दिया है। इन एक्ट्रेस ने इस पेसटल कलर को हमारी मॉडर्न ब्राइड्स के लिए नॉर्मलाइज करते हुए एक ट्रेंड सेटर बना दिया।