अब UPI कोड स्कैन कर अकाउंट से निकाल सकेंगे कैश, देखें नए UPI-ATM से कैसे निकलेगा पैसा! टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल लगभग हर कोई डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल कर रहा है। अभी तक यूपीआई के यूज से केवल क्यूआर कोड स्कैन करके हम लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते थे। फिल्हाल डिजिटल ट्रांजेक्शन का बेहद पॉपुलर प्लेटफॉर्म UPI और स्मार्ट हो गया है। अब आप UPI कोड स्कैन करके अकाउंट से कैश निकाल सकेंगे। इंटरनेट पर एक UPI-ATM का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सख्स यूपीआई एटीएम से पैसे निकाने का प्रोसेस बताता दिख रहा है। इस एटीएम से कैश निकाने के लिए आपको बैंक कार्ड की जरुरत नहीं होगी, बस UPI के माध्यम से आप एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। कैश निकालने के लिए बस आपको एक QR कोड की जरूरत होगी, जिसे आप यूपीआई एटीएम में खुद के स्मार्टफोन के जरिए स्कैन कर सकते हैं। इस UPI एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी पर्सन यूपीआई-एटीएम का यूज कर सकता है।