By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Thu, 07 Sep 2023 21:35:55 (IST) अब UPI कोड स्कैन कर अकाउंट से निकाल सकेंगे कैश, देखें नए UPI-ATM से कैसे निकलेगा पैसा! टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल लगभग हर कोई डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल कर रहा है। अभी तक यूपीआई के यूज से केवल क्यूआर कोड स्कैन करके हम लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते थे। फिल्हाल डिजिटल ट्रांजेक्शन का बेहद पॉपुलर प्लेटफॉर्म UPI और स्मार्ट हो गया है। अब आप UPI कोड स्कैन करके अकाउंट से कैश निकाल सकेंगे। इंटरनेट पर एक UPI-ATM का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सख्स यूपीआई एटीएम से पैसे निकाने का प्रोसेस बताता दिख रहा है। इस एटीएम से कैश निकाने के लिए आपको बैंक कार्ड की जरुरत नहीं होगी, बस UPI के माध्यम से आप एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। कैश निकालने के लिए बस आपको एक QR कोड की जरूरत होगी, जिसे आप यूपीआई एटीएम में खुद के स्मार्टफोन के जरिए स्कैन कर सकते हैं। इस UPI एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी पर्सन यूपीआई-एटीएम का यूज कर सकता है।
News Videos Elon Musk की कंपनी ने रचा इतिहास, Space में भेजे सुपर हैवी रॉकेट को इस अंदाज से हवा में कैच किया Kanpur हाईवे पर दो ट्रकों के बीच कुचल गई कार, 4 बीटेक छात्रों की मौत, डोर काटकर निकाले गए शव एक, दो नहीं बल्कि इतनी बार दुर्गा पूजा पंडाल में 'Oh No Moments' की शिकार हुई एक्ट्रेस Kajol क्रिश्चन से मुस्लिम बने Vivian Dsena, Bigg Boss हाउस में एक्टर ने सुनाई धर्म परिवर्तन की पूरी कहानी इस करवाचौथ को साड़ी के साथ बनाना चाहती हैं खास, तो ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी स्टाइल ट्राई किया जाए? चार दिन की शूटिंग के बाद आखिर क्यों फिल्म से बाहर हुईं रकुल प्रीत सिंह?
लेटेस्ट वीडियो Elon Musk की कंपनी ने रचा इतिहास, Space में भेजे सुपर हैवी रॉकेट को इस अंदाज से हवा में कैच किया Kanpur हाईवे पर दो ट्रकों के बीच कुचल गई कार, 4 बीटेक छात्रों की मौत, डोर काटकर निकाले गए शव एक, दो नहीं बल्कि इतनी बार दुर्गा पूजा पंडाल में 'Oh No Moments' की शिकार हुई एक्ट्रेस Kajol क्रिश्चन से मुस्लिम बने Vivian Dsena, Bigg Boss हाउस में एक्टर ने सुनाई धर्म परिवर्तन की पूरी कहानी सिल्वर शेरवानी, सिर पर सेहरा..एक बार फिर दूल्हा बने Alia Bhatt के पति