Om Puri Birth Anniversary: अपने बर्थ डेट तय करने से लेकर निधन की भविष्यवाणी तक, ओम पुरी की लाइफ स्टोरी कर देगी आपको हैरान। बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार ओम पुरी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी काबिलियत ने उन्हें आज भी लोगों दिलों में जिंदा रखा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ओम पुरी को अपनी बर्थ डेट नही पता थी, क्योंकि उनके पास ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं था, ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडेट की तारीख खुद ही तय कर ली थी। ओम पुरी के एकाॅर्डिंग उनकी मां बताती थीं कि उनका जन्म दशहरे के दिन हुआ था, लेकिन तारीख किसी को नहीं पता थी। जब ओम पुरी मुंबई आए तो उन्होंने अपनी बर्थ डेट 18 अक्टूबर तय कर दी, क्योंकि उस साल दशहरा 18 अक्टूबर के दिन था। अपनी बर्थ डेट की तरह ओम पुरी ने अपनी डेथ के बारे में भी भविष्यवाणी की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मौत का तो आपको पता भी नहीं चलेगा और रियल में ओम पुरी की डेथ अचानक से हो गई थी।