By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 30 Sep 2023 21:49:30 (IST)
भारत में चोरी छिपे लाए गए थे Coffee के बीज, आज देश बन गया इतना बड़ा एक्सपोर्टर! कॉफी को आपने कोल्ड, हॉट जैसे अलग अलग तरीकों से पिया होगा, कई ब्रांड की भी कॉफी टेस्ट की होगी, लेकिन क्या जानते हैं, ये कॉफी इंडिया की नहीं है। जी हां, इसकी स्टोरी बहुत इंटरेस्टिंग है। दरअसल, अरब कंटरीज के पास कॉफी के बिजनेस की मोनोपाली थी, ऐसे में तब कॉफी को आपने कोल्ड, हॉट जैसे अलग अलग तरीकों से पिया होगा, कई ब्रांड की भी कॉफी टेस्ट की होगी, लेकिन क्या जानते हैं, ये कॉफी इंडिया की नहीं है। जी हां, इसकी स्टोरी बहुत इंटरेस्टिंग है।