Shahrukh Khan Birthday: जब-जब रोमांस किंग शाहरुख खान ने खतरनाक विलेन के अवतार में यूं डराया सबको। किंग ऑफ रोमांस के नाम से फेमस शाहरुख खान की इमेज एक रोमांटिक हीरो की है। मगर उन्होंने अपनी कुछ मूवी में ऐसे निगेटिव रोल प्ले किए जिसके बाद वो विलेन के रोल के लिए भी काफी पाॅपुलर हो गए। शाहरुख खान की थ्रिलर मूवी डर में शाहरुख ने वन साइको-लवर का रोल किया था जिसमें एकतरफा प्यार करने वाले लवर के रोल में उन्होंने सारी हदे पार कर दी थी। उनकी थ्रिलर मूवी अंजाम एक साइको-लवर पर बेस्ड है, जिसमें शाहरुख खान को माधुरी दीक्षित नहीं मिलती तो वह मेंटली डिस्टर्ब हो जाते हैं। इस फिल्म में उनके जबरदस्त निगेटिव रोल ने लोगों के दिमाग को झकझोर के रख दिया था। बाजीगर मूवी में उन्होंने एक सीरियल किलर रोल प्ले किया था। मूवी की स्टोरी रिवेंज पर बेस्ड है, जहां वो उनसे बदला लेने के लिए सारी हदे पार कर देते हैं। साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जोश में शाहरुख नेगेटिव रोल में थे और उन्होंने ऐश्वर्या के भाई का रोल प्ले किया था।