International day of Girl Child फरिश्ता होती हैं बेटियां, बढ़ा देती हैं पिता की उम्र! बेटी पैदा होने पर कहते हैं कि घर में लक्ष्मी आई है। इतना ही नहीं बेटी के जन्म के लेने पर घर में खुशियां और रौनक भी आती है। वहीं पिता के लिए बेटियां बहुत खास होती हैं। एक स्टडी के मुताबिक बेटियां पिता की जिंदगी के कुछ और साल भी बढ़ा देती हैं। जी हां पोलैंड की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि गर्ल चाइल्ड के जन्म से पिता की उम्र 74 वीक बढ़ जाती है। और तो और बेटियों के पास होने पर पिता के माइंड में हलचल होती है जो MRI टेस्ट में प्रूफ हुआ है। यह स्टडी बताती है कि जितनी ज्यादा बेटियां होंगी, पिता की उम्र उतनी ही लंबी होगी। इतना ही नहीं पिता का प्यार पाने वाली बेटियों की मेंटल हेल्थ भी बहुत अच्छी होती है। जिन बेटियों का अपने पिता के साथ अच्छा रिश्ता होता है, उनमें एंग्जायटी और डिप्रेशन होने का खतरा कम होता है। अगर पिता अपनी लाइफ पार्टनर को अच्छे से ट्रीट करते हैं तो बेटियां अपने लाइफ पार्टनर में भी पिता के जैसी खूबियां ढूंढती हैं।