World Sandwich Day पर ट्राई करें सबसे जुदा स्वीट सैंडविचेस, जिन्हें दिल मांगेगा मोर। प्याज, टमाटर, खीरा डालकर बनने वाली नमकीन सैंडविच तो आपने बहुत बार खाई होगी..पर क्या आपने कभी स्वीट सैंडविचेस खाई हैं अगर नहीं तो बताती हूं आपको स्वीट सैंडविच जिनको आप जरुर ट्राई करें..कुकी आइसक्रीम सैंडविच में दो कुकीज के बीच में आइसक्रीम भरी रहती है। यह दिखने में सैंडविच की तरह लगती है, इसलिए इसे आइसक्रीम सैंडविच कहा जाता है। नारियल के तेल में भुनी हुई ब्रेड के बीच में व्हाइट चॉकलेट चिप्स, ताजी रास्पबेरी और मार्शमैलो को लपेट कर रास्पबेरी व्हाइट चॉकलेट सैंडविच को तैयार किया जाता है। नुटेला ग्रिल्ड चीज आपका फेवरेट सैंडविच बनने वाला है। ये रेसिपी न सिर्फ जल्दी बनकर तैयार हो जाती है बल्कि खाने में काफी टेस्टी होती है। अगर आप भी खाने के मामले में नए नए फूड आइटम कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं तो आपको ये पता ही होगा कि न्यूटेला और पीनट बटर दुनिया के सबसे शानदार कॉम्बिनेशन में से एक हैं। मीठे की क्रेविंग को फुलफिल करने के लिए ये सैंडविच आपके लिए परफेक्ट डेजर्ट है।