World Vegan Day: ये फेमस सेलिब्रिटीज हार्ड कोर नॉन वेजिटेरियन से बन गए वीगन, जानें इस डाइट की खास बातें। वीगन डाइट का ट्रेंड डे बाय डे बढ़ता जा रहा है बात बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड की कई सेलेब्स चिकन-मटन को छोड़कर हार्ड कोर नॉन वेजिटेरियन से वीगन बन गए है। आपको बता दें कि वीगन डाइट एक प्योर वेजिटेरियन डाइट है, जिसमें लोग एनिमल प्रोडक्ट्स से बने फूड और इंग्रेडिएंट को नहीं खाते हैं। इस डाइट को मानने वाले मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस खास डाइट को लेकर दुनिया भर में 1 नवम्बर को वर्ल्ड वीगन डे मनाया जाता है। एक्टर आमिर खान और उनकी वाइफ दोनों ही वीगन हैं। आमिर ने वेजिटेरियन बनने का फैसला उस वक्त लिया था जब उनकी पत्नी ने उन्हें एक वीडियो दिखाया था जिसमें मीट से होने वाली 15 आम बीमारियों का जिक्र था जो इंसान की मौत का कारण बन सकती है। सेरेना विलियम्स एक कमाल की टेनिस प्लेयर होने के साथ ही एक एथलीट भी हैं। सेरेना विलियम ने वीगन डाइट की हेल्प से इस ऐज में भी एनर्जी और फिटनेस लेवल को मेंटेन रखा है। जैकलीन को जानवरों से बेहद प्यार है। वो 2014 में PETA से 'द वूमन ऑफ द ईयर का खिताब पा चुकी हैं। एक्ट्रेस cruelty-free makeup बॉडी शॉप की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं। वहीं बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार भी वीगन फूड खाते हैं।