Viral Video: रियल लाइफ में आ गया Optimus Prime, ये नई कार जो सेकेंडों में बन जाएगी Robot! किसी को कार का बहुत शौक होता है तो किसी को रोबोट्स का और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको कार और रोबोट दोनों का शौक होता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज कुछ न कुछ इनोवेटिव सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है फिर चाहे वो कार के मामले में हो या रोबोट के। हाल ही में ऐसा ही एक जबरदस्त टेक्नोलॉजी वाली कार कम रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देख आप कंफ्यूज हो जायेंगे की इसे कार कहें या रोबोट। दरअसल वायरल वीडियो में एक ऐसी कार है जो पलक झपकते ही रोबोट बन जाती है। हो सकता है कि यह सब आपको मजाक लगे लेकिन ये सच है। इस रोबोट कम कार ने लोगों के होश उड़ा दिये हैं। रोबोट को आप जब चाहें एक बटन दबाते ही कार में बदल कर एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। इस टेक्नोलाॅजी को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।