By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 21:26:16 (IST)
Parineeti Raghav Wedding: उदयपुर पहुंचे राघव और परिणीति का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, देखें जरा! राघव चड्ढा और उनकी दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा बस दो दिन में शादी करने वाले हैं। इसके लिए कपल अपनी पूरी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंच चुके है। जहां पर उनका काफी अच्छे से स्वागत भी किया गया। एयरपोर्ट पर उनकी एंट्री के लिए ढोल नगाड़ों का इंतजाम भी किया गया। एयरपोर्ट लुक की बात करें तो इस दौरान परिणीती एक हॅाट रेड कलर के जंपसूट में दिखी तो वहीं राघव ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में। एक बात तो कहनी पड़ेगी कि दोनों के फेस पर कमाल का ग्लो था। पिछले कई दिनों से कपल की शादी की तैयारियां काफी जोरो शोरो से चल रही है। लेकिन बस अब दो दिन में ये कपल एक बिग फैट पंजाबी वेडिंग करेगे और सोशल मीडिया पर हर तरफ बस इन्ही की फोटोज छाई होगी।