ट्रेन की अपर बर्थ पर सीट के लिए हुई भयंकर लड़ाई, अनोखी कमेंट्री करते पैसेंजर ने बनाया वीडियो। आपने सोशल मीडिया पर ट्रेन में लड़ाई झगड़े वाले कई वीडियो देखे होंगे। क्या कभी पैसेंजर को ट्रेन की अपर बर्थ पर मारामारी करते देखा है? अगर नहीं देखा तो यह वीडियो देख डालिए। दरअसल, दो लोग सीट को लेकर इस कदर भिड़ गए कि वो शायद भूल गये है कि वे ट्रेन के फर्श पर नहीं बल्कि अपर बर्थ पर हैं। इसमें नजर आ रहा है कि तीन लड़के ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठे हैं। एक शख्स गुस्से में है जबकि बाकी उसके गुस्से पर मौज लेते नजर आ रहे हैं। अचानक गुस्से से लाल शख्स सीट पर बैठकर मुस्कुरा रहे लड़के को कॉलर से पकड़ लेता है। पहले धक्का-मुक्की होती है। फिर मामला गंभीर हो जाता है। जी हां, हाथापाई से मारा मारी तक पहुंच जाती है। कपड़े की खीच तान के साथ लात-मुक्के चलने लगते हैं। जी हां, यह लड़ाई एक तरफ की अपर बर्थ सीट से शुरू हुई थी जो बाद में दूसरी तरफ की अपर बर्थ तक पहुंच गई। अब लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।