By: Inextlive Desk | Publish Date: Thu, 19 Oct 2023 20:43:25 (IST) ट्रेन की अपर बर्थ पर सीट के लिए हुई भयंकर लड़ाई, अनोखी कमेंट्री करते पैसेंजर ने बनाया वीडियो। आपने सोशल मीडिया पर ट्रेन में लड़ाई झगड़े वाले कई वीडियो देखे होंगे। क्या कभी पैसेंजर को ट्रेन की अपर बर्थ पर मारामारी करते देखा है? अगर नहीं देखा तो यह वीडियो देख डालिए। दरअसल, दो लोग सीट को लेकर इस कदर भिड़ गए कि वो शायद भूल गये है कि वे ट्रेन के फर्श पर नहीं बल्कि अपर बर्थ पर हैं। इसमें नजर आ रहा है कि तीन लड़के ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठे हैं। एक शख्स गुस्से में है जबकि बाकी उसके गुस्से पर मौज लेते नजर आ रहे हैं। अचानक गुस्से से लाल शख्स सीट पर बैठकर मुस्कुरा रहे लड़के को कॉलर से पकड़ लेता है। पहले धक्का-मुक्की होती है। फिर मामला गंभीर हो जाता है। जी हां, हाथापाई से मारा मारी तक पहुंच जाती है। कपड़े की खीच तान के साथ लात-मुक्के चलने लगते हैं। जी हां, यह लड़ाई एक तरफ की अपर बर्थ सीट से शुरू हुई थी जो बाद में दूसरी तरफ की अपर बर्थ तक पहुंच गई। अब लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
News Videos katrina or Aishwarya, इस Karwachauth इन सेलेब्स में से किसकी हेयरस्टाइल कैरी करेंगी आप गैलेक्सी में No More Visitors के बाद अब, Salman Khan के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर और कॉमेडियन Atul Parchure, नम आँखों से सभी ने दी अंतिम विदाई Vivian या Karan Veer नहीं ये है Bigg Boss 18 का 'टाइम गॉड', जो लेकर आया गेम में बड़ा Twist गंभीर बीमारी से जूझ रही Alia Bhatt के लिए वरदान बनी बेटी Raha 'मुझे वापस नहीं जाना...' शूट के दौरान Shraddha Kapoor का हुआ ब्रेकडाउन
लेटेस्ट वीडियो katrina or Aishwarya, इस Karwachauth इन सेलेब्स में से किसकी हेयरस्टाइल कैरी करेंगी आप गैलेक्सी में No More Visitors के बाद अब, Salman Khan के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर और कॉमेडियन Atul Parchure, नम आँखों से सभी ने दी अंतिम विदाई Vivian या Karan Veer नहीं ये है Bigg Boss 18 का 'टाइम गॉड', जो लेकर आया गेम में बड़ा Twist गंभीर बीमारी से जूझ रही Alia Bhatt के लिए वरदान बनी बेटी Raha