By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Fri, 09 Dec 2022 08:05:42 (IST)
राजधानी Patna में गंगा किनारे दिखेगा Marine Drive का नजारा, पटना को जाम से बचाने और, खूबसूरती निखारने के लिए हो रहा प्रयास, गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज तक बन रही शानदार सड़क, 23 किमी लंबी इस सड़क का नाम जेपी गंगा पथ है जिसे 2023 तक पूरा होना है, पहले चरण में यह सड़क दीघा से पीएमसीएच तक पूरी हो चुकी है, दीघा से पीएमसीएच की दूरी अब घंटों की बजाए मिनटों में पूरी हो रही है, इस सड़क पर अब लोग आउटिंग करने पहुंच रहे हैं और पैदल सैर कर रहे हैं।