By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 19 Oct 2023 20:50:23 (IST)
अब लखनऊ में देखिए ताजमहल से लेकर काशी विश्वनाथ धाम। लखनऊ के लोगों को मिल रहा यूपी दर्शन पार्क का तोहफा। गोमती नगर में एलडीए बना रहा भव्य पार्क, जहां होंगे पूरे यूपी के दर्शन। यहां पर्यटक अयोध्या का राम मंदिर और झांसी का किला भी देख सकेंगे। यूपी दर्शन पार्क लखनऊ के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में बनाएगा अपनी पहचान। लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के 300 कारीगर सजा रहे इस पार्क को।