By: Inextlive Desk |
Updated Date: Fri, 20 Oct 2023 22:57:57 (IST)
देश को मिली पहली सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन जिसे रैपिडएक्स कहा जा रहा था, लेकिन आज पीएम मोदी द्वारा इसको हरी झंडी दिखाने के साथ इस ट्रेन का नाम 'नमो भारत' हो गया है। बता दें इसकी स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे होगी। यह ट्रेन दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ के बीच चलेगी। पीएम मोदी पहली रैपिडएक्स ट्रेन को 20 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाएंगे। रैपिडएक्स ट्रेन का स्टैंडर्ड क्लास का किराया 20 रुपये से 50 रुपये के बीच होगा, जबकि प्रीमियम क्लास का किराया 40 रुपये से शुरू होकर 100 रुपये तक। वहीं 90 सेंंटीमीटर से कम हाइट वाले बच्चे फ्री ट्रेवल कर सकेंगे। प्रीमियम क्लास के कोचों में रिक्लाइनिंग सीटें, लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, मैगजीन होल्डर के साथ और फेसेलिटिज भी मिलेंगी।