By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 20:47:42 (IST)
विदेशी मेहमानों को PM Modi देते हैं जो 'श्रीमद्भगवद्गीता', उसका CM Yogi के शहर से है गहरा कनेक्शन! पीएम नरेंद्र मोदी को अक्सर आपने मेहमानों को उपहार के रूप में गीता की पुस्तक देते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं ये पुस्तक आती कहां से है? और इसका सीएम योगी के शहर से क्या कनेक्शन है? नहीं जानते तो ये जानना आपके लिए दिलचस्प होने वाला है। इसके लिए हम आपको ले चलते हैं सीधे गोरखपुर के गीताप्रेस (Gita Press) और जानते हैं यहां की इंट्रेस्टिंग हिस्ट्री।