By: Inextlive Desk |
Updated Date: Fri, 17 Nov 2023 20:37:33 (IST)
Deepfake को PM Modi ने कहा India के लिए बड़ा खतरा, साथ ही बताया अपने खुद के डीपफेक गरबा वीडियो का सच। पिछले दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल। AI और डीपफेक से वीडियो में बदला जा सकता है किसी का भी चेहरा। रश्मिका का फेक वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ छिड़ी बहस। पीएम ने बताया कि गरबा करते उनका भी डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल। डीपफेक से देश-दुनिया में फैल सकती है अराजकता और अशांति।