By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 20:30:55 (IST)
PM Modi ने Uttarakhand पहुंचकर किए आदि केदार (Adi Kedar) और जागेश्वर धाम में दर्शन, दिखा ये अंदाज! PM Modi ने उत्तराखंड पहुंचकर किए आदि केदार के दर्शन। इस दौरान पीएम मोदी ने गौरी कुंड में दर्शन और पूजन भी किया। फिर पीएम अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से की भोलेनाथ की पूजा।