Global Leaders में PM Modi एक बार फिर बने नंबर वन, Joe Biden और Rishi Sunak रह गए बहुत पीछे! पीएम मोदी ने एक बार फिर ग्लोबल लीडर्स को काफी आगे निकल गए हैं । पॉपुलर Global Leaders अप्रूवल सर्वे में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर आ चुके हैं। मतलब की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। रिसेंटली मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया जिसमें ग्लोबल लीडर के अप्रूवल की रेटिंग की गई है। इस सर्वे में दुनिया भर के सभी पॉपुलर लीडर्स के नाम हैं, लेकिन सबके सब पीएम मोदी से काफी पीछे छूट गए हैं। इस सर्वे में पीएम मोदी 76 पर्सेंट अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं। सिर्फ 8 परसेंट लोगों ने उन्हें डिसअप्रूव किया है। इस लिस्ट में यूएस प्रेसीडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) सातवें नंबर पर और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) 15वें पायदान पर हैं यानि ये दोनों ही मोदी से काफी पीछे हैं। वैसे बता दें कि पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट Alain Berset का नाम है। Alain को नरेंद्र मोदी से 12 परसेंट कम रेटिंग मिली है।