इन ड्रेसेस में बला की खूबसूरत लगती हैं Pooja Hegde, आप भी कर सकती हैं उनका ये Look ट्राई। गर्ल्स की पहली प्राॅब्लम मेरे पास कपड़े ही नही हैं दूसरी कही जाना हो तो क्या पहनू तो आज में आपकी इस प्राब्लम का सलूशन लाई हूं जी हां आज आपको बताती हूं पूजा के कुछ ऐसे लुक्स जिनको आप बर्थ डे, क्लब पार्टी, काॅकटेल पार्टी या वेडिंग के किसी भी फंक्शन के लिए फाॅलो कर सकती हैं। बर्थ डे पार्टी में जाना हो या कॉकटेल पार्टी में पूजा की बॉडीकॉन मिरर ड्रेस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप किसी इवेंट में साड़ी पहनने का सोच रहीं है तो पूजा की इस रेड रफल साड़ी लुक से टिप्स ले सकती हैं। फेस्टिवल या वेडिंग में इंडियन गेटअप के साथ कुछ पेस्टल कलर ट्राई करना हैं तो पूजा का ये पेस्टल पिंक साड़ी विद हैवी ज्यूलरी लुक गुड टू गो है। घर में शादी है तो हल्दी के फंक्सन में आप इस तरीके का लाइटवेट शरारा सूट पहन सकती हैं। अगर आप कोई क्लब पार्टी, काॅकटेल पार्टी प्लान कर रही हैं तो पूजा जैसी इस गोल्डन सीक्वन्स शाॅर्ट ड्रेस लुक को कैरी कर सकती हैं।