Prachi Desai: टीवी से डेब्यू कर फिल्मों में छा गयीं प्राची, लेकिन क्यों अब तक हैं सिंगल! फेमल सीरियल ‘कसम से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई बॉलीवुड की उन खूबसूरत actress में से एक हैं, जो टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी मेहनत से छाई रहीं हैं। प्राची ने वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, जिला गाजियाबाद, रॉक ऑन, एक विलेन जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है। लाइमलाइट में फेम पाने के बाद भी क्यों ये अभी तक हैं इसका जबाव वो अपने एक इंटरव्यू देती हैं कि उन्होंने अभी शादी का नहीं सोचा है वो शादी तब करेंगी जब उनके करियर की रफ्तार धीमी हो जाएगी या उनका कोई भी प्लान वर्कआउट नहीं करेगा। वो अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद करती हैं, जिसके लिए वो अपनी फ्रीडम के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। उनका मानना है कि हम में से किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि शादी कोई गुड्डे-गुड़िया का खेल नहीं है, जब चाहा relationship और जब चाहा ब्रेकअप कर लिया। शादी के बाद बहुत सी चीजें बदल जाती हैं, जिन पर सोचने के लिए थोड़ा वक़्त और एक अच्छे पार्टनर का मिलना जरूरी है।