By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 18 Oct 2023 20:42:28 (IST)
प्रयागराज के मूंज प्रोडक्ट्स क्यों और कैसे दुनिया में हो रहे फेमस। प्रयागराज के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल हैं मूंज से बने उत्पाद। पीएम मोदी भी विदेशियों को गिफ्ट कर चुके हैं मूंज से बने प्रोडक्ट। प्रयागराज से जुड़ी ट्रेडिशनल आर्ट है मूंज की प्रोडक्ट मेकिंग। काफी मेहनत और बारीक काम है ये आर्ट। शहर के इलाकों में कई पीढ़ियों से हो रहा यह काम। मूंज से जुड़कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर। मूंज प्रोडक्ट्स की रहती है अच्छी डिमांड। डलिया, बर्तन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी हो रही तैयार। हस्त शिल्पियों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग। महेवा को बनाया जा रहा मूंज क्राफ्ट टूरिज्म विलेज।