By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 01 Jun 2023 21:28:53 (IST)
काफी फिल्मी है एक्टर R. Madhavan की लव-स्टोरी, देखें उनके प्यार की प्यारी सी कहानी। R. Madhavan Birthday: सूपरहिट मूवी 3 Idiots का फरहान कुरैशी और उनका ये डायलॉग आज भी काफी फेमस है, "अब्बा नही मानेंगे"। चलिए फिर आज हम बात करते हैं हमारे फरहान यानी आर. माधवन की रियल लाइफ लव स्टोरी की। आर. माधवन एक तमिल बैकगाउड से बिलॉन्ग करते हैं। रंगनाथन माधवन यानी आर. माधवन बचपन से ही वह आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन किसी कारण उनका ये सपना पूरा नही हो पाया। उनकी लव लाइफ भी कमाल की है, वीडियो में देखें उनकी लवस्टोरी।