By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 07 Sep 2023 18:06:54 (IST)
Radhika Apte के पास नहीं हैं खुद की शादी की एक भी फोटो, अपनी शादी में खुद खाना बना रही थीं राधिका! जब किसी रिश्तेदार की शादी होती है तो हम सब उनकी कितनी फोटोज खींचते हैं। और अगर कहीं अपने घर में या खुद की शादी हो तो अलग से एक फोटोग्राफर भी बुक किया जाता है जो हमारे सारे मेमोरेबल मोमेंट्स को प्रोफेशनली कैप्चर करें। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अपनी खुद की शादी की फोटो खींचना या फिर खिचवाना भूल गई और आज भी उनके पास अपनी शादी की एक सिंगल फोटो भी नहीं हैं। जी हां वो एक्ट्रेस हैं राधिका आप्टे।