Viral हुईं Raghav-Parineeti की शादी की इनसाइड फोटोज और Video, आपने देखा क्या। हमारे नए बीटाउन कपल की शादी की फोटोज तो ऑफिशियल सामने आ ही चुकी हैं पर अब धीरे धीरे कपल की वेडिंग सेरिमनी से इनसाइड पिक्स आनी भी शुरू हो चुकी हैं। सबसे पहली फोटो जब राघव परिणीती उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे उसकी थी। जिसमें परिणीती आल पिंक लुक में अपना चूड़ा और सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। इसके बाद जब कपल दिल्ली पहुंचे तब एयरपोर्ट से उनकी पिक्स वायरल हुई जिसमें परी ने पैरेट ग्रीन कपल का सूट पहन रखा था। फिर दिन खत्म होते तक सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियो भी आने लगे। पहले वीडियो में परिणीती शादी को जोड़ा पहने चल रही हैं। वहीं दूसरी वीडियो में राघव चड्ढा अपनी ही बारात में नाचते दिख रहे हैं। अगली वीडियो में राघव और परिणीती स्टेज पर जाते हुए जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इसी के साथ कपल की एक और वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों जयमाल के बाद एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं।