By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sat, 30 Sep 2023 21:34:01 (IST)
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। परिणिति और राघव ने अपनी वेडिंग को बहुत ही प्राइवेट रखा था। जिसकी वजह से उनके फैंस उनकी शादी की फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में राघव चड्डा ने एक्स पर शादी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 2.21 मिनट के वीडियो में दूल्हे राजा की एंट्री से लेकर सात फेरों तक के एक एक पल को दिखाया गया है। खास बात यह है कि इस वीडियो के साथ राघव ने कैप्शन में अपनी वाइफ के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा हैं। राघव की ये लाइनें आपके दिल को छू लेगीं। परिणीति की शादी का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं।