By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 14 Sep 2023 21:44:17 (IST)
Raghav-Parineeti की शादी का Invitation Card हुआ वायरल, 90's की थीम पर होगी संगीत सेरेमनी! परिणीति और राघव की शादी की डेट सामने आने के बाद अब उनके शादी का कार्ड भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड से आपको उनकी शादी के हर एक फंक्शन के बारे में डिटेल में पता चलेगा। जैसे की प्री-वेडिंग फंक्शन, शादी और रिसेप्शन का टाइम, डेट और वेन्यू। सबसे पहले 23 सितंबर को सुबह 10:00 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी और शाम 7:00 बजे संगीत सेरेमनी होगी। 24 सितंबर को शाम 3:30 बजे कपल की जयमाला होगी और शाम 4:00 बजे वो फेरे लेंगे। जिसके बाद शाम 6:30 परिणीति की विदाई होगी। अब बात आती है रिसेप्शन की तो परिणीति और राघव उसी दिन यानी 24 सितंबर को रात 8:30 बजे एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे।