By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 20:53:03 (IST)
Raksha Bandhan 2023 Date and Time: 30 या 31 अगस्त, आखिर किस दिन मनाएं रक्षाबंधन? 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरु होने के साथ ही भद्रा लग जाएगी जो उस दिन रात 9 बजकर तक रहेगी। इसलिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजे से शुरू होकर अगली सुबह यानी 31 अगस्त को 7 बजे तक है। कई लोग रक्षाबंधन उदया तिथि के हिसाब से मनाते है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएंगे। in short आप रक्षाबंधन 30 अगस्त को रात में और 31 अगस्त को सुबह यानी दो दिन मना सकते हैं।