By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 10 Oct 2023 22:19:02 (IST)
South Cinema के लिए बढ़ाया वजन फिर Bollywood के लिए हुईं स्लिम ट्रिम, जानें कौन हैं वो टॅाप एक्ट्रेस? बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड में भी सुपरहिट हैं रकुल प्रीत। बॉलीवुड से टॉलीवुड तक का सफर नहीं था आसान। साउथ इंडस्ट्री में काम करने के लिए बढ़ाया वजन। बॉलीवुड में डेब्यू के लिए फिर से हुई स्लिम-ट्रिम। लव रंजन की फिल्म के लिए घटाया 10 किलो वजन। देखें रकुल प्रीत सिंह की वेट घटाने और बढ़ाने की कहानी।