वेडिंग में जाना है पर confuse हैं कि क्या पहनें.. कोई नही बताती हूं..आप रकुल प्रीत सिंह की इन साड़ियों को समर वेडिंग के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं।रकुल प्रीत का साड़ी कलेक्शन काफी कमाल का है। इस टाइम सीक्वेंस साड़ी का काफी क्रेज है, एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने रिसेंटली सिल्वर और लाइट पिंक सीक्वेंस साड़ी पहनी, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये सीक्वेंस साड़ी लुक वेडिंग के लिए सुपर परफेक्ट है। वहीं अगर आप कुछ हल्की लाइटवेट साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो रकुल की व्हाइट मिरर वर्क साड़ी आईडिया को फॉलो कर सकती हैं..और अगर आपको चमक धमक वाली साड़ियां कम पसंद है तो ट्राई करें रकुल की साउथ सिल्क साड़ी लुक जो देखने में सिंपल और बहुत ही खूबसूरत हैं। गर्ल्स रकुल प्रीत की ये लिनेन फैब्रिक में प्रिंटेड वर्क साड़ी को कॉपी कर सकती हैं, जिसमें रकुल ने टर्टल नेक ब्लाउज, हाथ में ऑक्सिडाइज बैंगल्स और अपने हेयर ओपन रखे है। रकुल का ये लुक गर्ल्स के लिए किसी भी फंक्शन में जाने के लिए गुड टू गो है। क्यों है ना?