By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Thu, 01 Dec 2022 07:30:30 (IST)
Ramgarh Taal, Gorakhpur : 'पूर्वांचल का मरीन ड्राइव’ रामगढ़ ताल कुछ ऐसे लुभा रहा है पर्यटकों को. सदियों से गोरखपुर को पहचान दे रहा रामगढ़ ताल. रामगढ़ ताल की झील करीब 1800 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है. रामगढ़ ताल आज पूर्वांचल का पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. नौका विहार और लेजर लाइट शो है रामगढ़ ताल का बिगेस्ट अट्रैक्शन. देखें यह खास वीडियो स्टोरी।